लड़की ने प्रेमी को डोनेट की थी अपनी किडनी, लड़के ने 7 महीने बाद ही कर लिया ब्रेकअप

नई दिल्ली: कैलिफोर्निया की रहने वाली टिकटॉकर कॉलीन ली को आज भी याद है, जब वो अपने ब्वॉयफ्रेंड के दर्द को दूर करने के लिए ऑपरेशन थिएटर में लेटी थीं। वो इससे पहले ऐसी बड़ी सर्जरी से नहीं गुजरी थीं। शायद उन्होंने एक बार दांत निकवाया था, तब एक छोटी-सी सर्जरी हुई थी। मगर वह इस बात से खुश थी कि इस सर्जरी से उसके ब्वॉयफ्रेंड की लाइफ बेहतर हो जाएगी। उस वक्त कॉलीन ली को क्या पता था कि जिसे अपनी किडनी डोनेट कर रही है, वो कुछ दिनों बाद उसके साथ बेवफाई करने वाला है। मगर कॉलीन अपने प्रेमी की धोखेबाजी से दुखी नहीं है, उसे तो बस इस बात की खुशी है कि उसने अपने प्यार के लिए कुछ किया है।

यह बात साल 2020 की है, जब कॉलीन ली ने अपनी कहानी टिकटॉक के माध्यम से पूरी दुनिया को बताई। कॉलीन ने बताया कि 2016 में उसने अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड को अपनी किडनी डोनेट की थी और कुछ महीनों बाद उसने धोखा दिया। कॉलीन आगे कहती हैं, ‘मैंने इस बारे में कभी नहीं सोचा था कि वो मुझे इसतरह धोखा देगा।’

पहले से थी किडनी खराब
कॉलीन के मुताबिक, साल 2015 में रिश्ते की शुरुआत हुई थी। इससे पहले ही वह किडनी की बीमारी से पीड़ित था। फिर कॉलीन ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को किडनी डोनेट करने का फैसला किया। इसके लिए उसने टेस्ट करवाए, जिसमें उसकी किडनी मैच हो गई और मई 2016 में सर्जरी हुई। ऑपरेशन के ठीक 7 महीने बाद कॉलीन का कथित प्रेमी अपने एक दोस्त की बैचलर पार्टी में शामिल होने के लिए लास वेगास गया। जब वह वापस कैलिफोर्निया आया तो उसने अपनी बेवफाई की बात कबूल की।

जब बेवफाई का पता चला
जब कॉलीन को यह बात पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। मगर फिर भी उस वक्त कॉलीन ने अपने रिश्ते को खत्म नहीं किया। उसे यकीन था कि उसका ब्वॉयफ्रेंड वापस आ जाएगा। मगर 3 महीने बाद मामला उस वक्त बिगड़ गया, जब दोनों के बीच फोन पर बहस हुई। इस दौरान उस बेवफा ने कहा कि अगर भगवान चाहेंगे कि हम एक साथ रहे, तो फिर से हम एक हो सकते हैं। इसके बाद उसने फोन काट दिया। इतना ही नहीं कॉलीन के नंबर को ब्लॉक भी कर दिया। वो चाहता था कि कॉलीन तुरंत रिश्ते को तोड़ दे।

खुद पर है गर्व
हाल ही में पोस्ट किए गए एक वीडियो में कॉलीन यह कहती हुई नजर आती हैं कि उसे इस बात का कोई पछतावा नहीं है। उसने किसी की जान बचाई है। उसे इसकी खुशी है। पहले तो वह प्रत्यारोपण प्रमाण-पत्र का जलाना चाहती थी, मगर अब वो इसे देखकर खुश होती है। कॉलीन आगे कहती हैं, ‘मुझे अब भी खुद पर गर्व है कि मैंने किसी को जीवन में दूसरा मौका दिया।’

कॉलीन ने अब भी अपने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड के नाम का खुलासा नहीं किया। वो इस बात को जानती है कि अगर उसके एक्स के बारे में पता चलते ही, उसके खिलाफ इंटरनेट पर क्या होगा। बहरहाल, कॉलीन इतना कहती हैं, ‘वो नहीं जानती हैं कि उसकी यह कहानी, उसके एक्स तक पहुंची भी है या नहीं. मगर वह इतना जानती है कि अब वह कैलिफोर्निया में नहीं है और अब शादीशुदा है।’

खबर को शेयर करें