गिरिराज सिंह बोले – ‘हलाल नहीं झटका मीट खाएं हिंदू…’

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह आज कल सनातन धर्म की याद दिला रहे हैं। लोगों से अपील कर रहे हैं कि हलाल नहीं, झटका मीट ही खाएं। गिरिराज सिंह झटका मीट ही खाने और हलाल मीट नहीं खाने के लिए गांव में लोगों को शपथ दिला रहे हैं। गिरिराज सिंह का झटका मीट खाने के लिए शपथ दिलाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गिरिराज सिंह गांव में दर्जनों लोगों के साथ बैठे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोगों का वे बहुत सम्मान करते हैं, क्योंकि मुस्लिम समुदाय के लोग हलाल किया मीट बेचते हैं और खाते हैं। यह उनका अपने धर्म के प्रति समर्पण है। वे अपने धर्म के प्रति जागरुक है।

सनातन धर्म के लोगों से भी अपील है कि वह हलाल किया हुआ मीट नहीं खाएं। केवल झटका वाला मीट ही खाएं, क्योंकि सनातन में बलि प्रथा है। झटका के साथ बलि दिया जाता है। इसको लेकर युवाओं को शपथ भी दिलाई। लोगों को संकल्प दिलवाया कि हम कभी भी खाएंगे तो झटका वाला मीट ही खाएंगे। सनातन धर्म में बलि प्रथा ही झटका होता है, ऐसे में किसी भी हिंदू को हलाल मीट नहीं खाना चाहिए।

खबर को शेयर करें