GARIYABAND | बायसन ने महिला को पटक-पटक कर मार डाला ; वन्यजीवों ने दो दिन मे ली दो लोगों की जान

फारूक मेमन

गरियाबंद: आज जगली जानवर बायसन ने एक महिला को पटक पटक कर मार डाला. घटना ग्राम हरदी के जंगल की है. महिला सुबह से महुआ बीनने जंगल गई थी. जिसके नहीं लौटने पर ग्रामीणों ने शाम को जब जंगल में खोजबीन की तो महिला की लाश मिली. शरीर पर कई जगह वन्य जीव के द्वारा कुचले जाने के जख्म के निशान मौजूद हैं. जंगली जानवर के हमले दो दिनो मे हुई यह दूसरी मौत है. कल तेंदुए ने कोचेगा आगरा में एक 4 वर्षीय बालक को उठाकर ले गया था. जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी.

कल संध्या जहां तेंदुए द्वारा एक मासूम बच्चे को आंगन से उठाकर ले जाने के चलते बच्चे की मौत हुई थी तो वहीं आज शाम भी वन्यजीव गौर ने एक महिला की जान ले ली सड़क परसुली वन परीक्षेत्र के तहत आने वाले गांव हारदी की महिला हेमीन बाई ठाकुर सुबह महुआ बिनने घर से पास के जंगल गई थी वापस नहीं लौटने पर देर शाम 5 बजे के करीब ग्रामीणों ने जंगल में तलाशना प्रारंभ किया जंगल में जिस जिस जगह महुआ के पेड़ हैं वहां वहां तलाश किया जा रहा था और रात करीब 8:00बजे जंगल मे एक पेड़ के नीचे महिला का शव मिला जिस पर कई जख्म के कई निशान है ग्रामीणों का ऐसा कहना है कि बीते कुछ दिनों से इस जंगल में पास पहाड़ों से उतर जतमई के जंगल से गौर अर्थात बायसन का झुंड आया हुआ है बायसन भी महुआ खाना पसंद करते हैं जिसके चलते संभावना है कि बायसन और महिला आमने-सामने होगा जिसके चलते बायसन के झुंड ने उस महिला पर आक्रमण कर दिया जिसके चलते उक्त महिला हेमीन बाई ठाकुर की मौत हो गई घटना के बाद ग्रामीण जन ढूंढते हुए जब हेमिन बाई के लाश के पास पहुंचे तो घटना स्थल पडे शरीर पर कई जगह जख्म के निशान को देखकर वन अम्ल को सूचना दिया गया जिस पर परिक्षेत्र अधिकारी अरुण सोम मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति को देखते हुए लाश का पंचनामा कर गरियाबंद अस्पताल लाने की तैयारी की जा रही है

वही इस संबंध में डीएफओ मयंक अग्रवाल से चर्चा करने पर वह कहते हैं कि घटना की सूचना उन तक भी पहुंची है कि बायसन ने उक्त महिला को को कई जगह से वार किया है जिसके चलते उसकी मौत हो गई है इस प्रकरण को लेकर वे परिक्षेत्र अधिकारी को निर्देशित किए हैं संपूर्ण प्रक्रिया के बाद लाश का पोस्टमार्टम किया जाएगा जिसके बाद अगली कार्रवाई होगी

खबर को शेयर करें