गरियाबंद: जिले में किसानो की मांग पूरी नहीं होने के बाद आज दोबारा प्रदर्शन किया गया। किसानों ने दोबारा नेशनल हाइवे जाम कर दिया है। सैकड़ों की संख्या में किसान अपनी मांग लेकर हाथों में बैनर पोस्टर लिए हाईवे पर बैठे हैं। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में किसान परिवार की महिलाएं सड़क पर उतर गई है। दोपहर 12 बजे से जाम होने के कारण दोनों छोर में वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। किसानों के आक्रोश को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
दरअसल किसानों की मांग थी की धान उपार्जन केंद्र खोला जाये। 27 नवम्बर को मैनपुर ब्लॉक के गौरघाट को सरनाबहाल में धान उपार्जन केंद्र खोलने की मांग को लेकर किसानों ने गौरघाट के पास नेशनल हाइवे 130सी को 5 घण्टे से ज्यादा जाम कर दिया था। उस वक़्त अनुविभाग के अफसरों ने प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और धान खरीदी शुरू होने से पहले ही केंद्र खोलने का भरोसा दिलाया था। अब 6 दिन बीत जाने के बाद भी धान उपार्जन केंद्र नहीं खुला है। यह मांग पूरी नहीं होने पर किसानों ने आज दोबारा नेशनल हाइवे जाम कर दिया है। जिला प्रशासन इस मामले में विफल रहा है।