Gariyaband | कोविड सेंटर में मरीज के भोजन से निकला मरा हुआ काॅकरोच, प्रशासन के दावों की खुली पोल

गरियाबंद: कोरोना से पीड़ितों के बेहतरीन इलाज के तमाम दावे सरकार कर रही है। पर हकीकत इन दावों से कोसो दूर है। इसका एक उदाहरण आज गरियाबंद कोविड सेंटर में देखने को मिला, जहां मरीजों के खाने में मरा हुआ काॅकरोच दिखाई दिया।

मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद कोविड सेंटर में भोजन परोसने में एक बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। दोपहर का भोजन जब संक्रमितों को परोसा गया तो उसमें एक मरीज के भोजन पार्सल में मरा हुआ काॅकरोच निकला। इस घटना का उसने वीडियो बना लिया और वह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायल हो रहा है। इस घटना के बाद से संक्रमित घबराए हुए हैं।

ये भी पढ़ें :-  छत्तीसगढ़ से जुड़े सैफ अली खान पर हमले के तार, पुलिस ने दुर्ग से संदिग्ध को ऐसे पकड़ा
खबर को शेयर करें