GARIYABAND | 8 माह से दैनिक वेतन भोगियों को नहीं हुआ भुगतान, कलेक्टर से जन चौपाल में की शिकायत

फारूक मेमन

गरियाबंद : लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के दैनिक वेतन भोगियों ने आज जन चौपाल में एक आवेदन देते हुए कहा है कि- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड गरियाबंद केअंतर्गत उपखण्ड गरियाबंद राजिम एवं देवभोग के अधीनस्थ कार्यरत 41 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को विगत 8 माह से वेतन भुगतान नहीं हुआ है।

परिवार की स्थिति दयनीय

लगातार लंबे समय से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण सभी कर्मचारियों की मानसिक व आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है, जिससे कारणबच्चों की पढ़ाई, पालन पोषण व दैनिक जीवन की परिस्थितियों के चलते परिवारिक स्थिति बहुत दयनीय हो गयी है। इसके पूर्व  को विभाग के उच्च अधिकारियों को वेतन भुगतान से संबंधित आवेदन पत्र दिया गया था । परन्त आज पर्यन्त उस पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुआ है।

सभी कर्मचारियों की मानसिक, आर्थिक वदयनीय स्थिति समस्या को देखते हुए 8 माह से लंबित वेतन भुगतान की समस्या का निराकरण कर जल्द से जल्द लंबित वेतन भुगतान हेतु उचित कार्यवाही करने की कृपा करेंगे।

खबर को शेयर करें