गरियाबंद—पहले दिन ही लाख डाउन बेहद सख्त नजर आया गली मोहल्ले सड़कें सूनी तो नजर आई मगर जो इक्का-दुक्का वाहन चालक निकल भी रहे थे उन पर पर कार्यवाही होते नजर आई बड़े अधिकारी भी लगातार लॉक डाउन की स्थितियों का जायजा लेते नजर आए ड्यूटी पर तैनात जवानों को एसपी भोज राम पटेल एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर डीएसपी श्री कवर एडीएम श्री चौरसिया एसडीएम निर्भय साहू तहसीलदार राकेश साहू फील्ड पर है लगातार निर्देश दे रहे हैं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने तो यहां तक कह दिया कि अगर पुलिस जवान भी है और ड्यूटी में नहीं है बाहर वाहन चलाते मिला तो वाहन खड़े करा दिया जाए जो नियम आम अन्य लोगों के लिए है वही नियम सबके लिए रहेगा।
गरियाबंद के तिरंगा चौक में दर्जनभर से अधिक पुलिस जवान तथा कई नगरपालिका कर्मचारी चारों दिशाओं से आने वाले रास्तों को ब्लॉक कर डटे हुए हैं इस दौरान आने जाने वालों को रोका जा रहा है केवल स्वास्थ्य कर्मचारी तथा ड्यूटी पर जाने वाले कुछ जरूरी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को पास दिखाने पर छूट दी जा रही है।
एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डीएसपी श्री कवर एडीएम श्री चौरसिया जिला मुख्यालय के तिरंगा चौक पहुंचे जहां तैनात जवानों को दिशा निर्देश दिए इस दौरान आने जाने वाले कुछ लोगों से कड़ाई से अधिकारियों ने भी पूछताछ की सिलेंडर की पर्ची लिए घूम रहे कुछ युवाओं को अधिकारीयो ने चेतावनी भी दी कि लॉकडाउन लगने वाला था तो यह काम पहले निपटा लेना था सिलेंडर की होम डिलीवरी की जा रही है फोन पर और ऑनलाइन ऑर्डर बुक हो जाता है फिर इसके नाम पर लॉकडाउन तोड़ने की छूट नहीं दी जाएगी अगर मेडिकल इमरजेंसी नहीं है तो घर से ना निकले इसे लॉकडाउन का उल्लंघन मानकर कार्यवाही की जा सकती है।