गरियाबंद। किराने की दुकान में सिलेंडर फटने की वजह से तीन मकान में आग लग गई। दुकान से लगे अन्य मकान भी आग की चपेट में आ गए। यह घटना मैनपुर इलाके के सर्गिगुड़ा गांव की है।
यहां कैलाश कश्यप के घर यह हादसा हुआ है। घर में पेट्रोल भी रखा था, जिसकी वजह से लपटें भड़क उठीं। पड़ोस में रहने वाले डोमार और लालशय के मकान भी जल गए।
बताया जा रहा है कि इस घटना में ग्रामीणों के जरूरी दस्तावेज और घर में रखे रुपए भी जल गए। यहां से गरियाबंद जिले की फायर ब्रिगेड टीम करीब 110 किलोमीटर दूर है। ऐसी स्थिति में पड़ोसी राज्य ओड़िसा के नवरंगपुर प्रशासन से ग्रामीणों ने संपर्क किया। वहां से फायर फाइटर की टीम पहुंची और आग बुझाई गई।