फारूक मेमन
गरियाबंद: करौना वायरस की महामारी के संकट घड़ी में जिला के डॉक्टर एवं पुलिस प्रशासन जिस तरह 24 घंटा अपनी ड्यूटी दे रहे हैं इसे देखते हुए आज गरियाबंद के लोगों ने पुलिस प्रशासन के फ्लैग मार्च के अवसर पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिह राठौर अनुवीभगीअधिकारी जेआर चौरसिया का फूल बरसा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन जनरल व्यापारी संघ, किराना व्यापारी संघ सभी समाज व धर्म के लोगों के साथ नगर पालिका के कर्मचारी अधिकारी एवं नगर के युवा वर्ग ने लगातार फूल बरसा कर इनका जमकर स्वागत किया इस अवसर पर बच्चों ने आगे बढ़कर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को गुलाब भेंट कर उनके कार्यों की प्रशंसा कर उन्हें उन्हें सुलूट किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से गफ्फार मेंमन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गरियाबंद सुरेंद्र कुमार सोनटेके उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद गरियाबंद आसिफ मेमन विष्णु मरकाम वँश गोपाल सिन्हा श्रीमती गुलेश्वरी ठाकुर कुमारी नीतू देवदास, वंश गोपाल सिन्हा, श्रीमती पदमा यादव, संदीप सरकार , टिंकु ठाकुर, छगन यादव नगर पालिका से अश्वनी वर्मा अमीन मेमन रिजवान मेमन हेमंत सांग विजय सिन्हा गुल्ल्रू रोहरा के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे
आज दोपहर जैसे ही यह ज्ञात हुआ कि पुलिस प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च का आयोजन किया जा रहा है उसी समय नगर के उत्साही जन ने तय किया कि आज फ्लैग मार्च के अवसर पर गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर गरियाबंद एसडीएम जे.आर चौरसिया के साथ ही अन्य पुलिस जवानों का उत्साह पूर्वक स्वागत करना है साथ ही पुष्प गुच्छ वर्षा करना है इसी के साथ लगातार गाफ्फू मेमन व उनके सभी पार्षद सक्रिय हुए उन्होंने व्यापारी संघ से सहयोग मांगा और नगर के विभिन्न धर्म और समाज के लोगों को आगे आने का आह्वान किया जिसे देखते हुए सभी ने पुलिस प्रशासन के लगातार ड्यूटी देने को लेकर सभी ने इस पर सहमति जताते हुए अभूतपूर्व स्वागत करने का निर्णय लिया ठीक 5:00 बजे पुलिस प्रशासन का फ्लैग मार्च जैसे ही व्यवसायिक मार्ग पर गफ्फू मेमन के दुकान के पास पहुंचा लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका अभूतपूर्व स्वागत किया दरअसल सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही घरों में रहने की अपील लगातार पुलिस प्रशासन करती रही है इसी के चलते लगातार गरियाबंद में समय-समय पर फ्लैग मार्च किया जा रहा है इसी कड़ी में आज संध्या 5:00 बजे पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर आर आई उमेश राय गरियाबंद अनुभाग अधिकारी जेआर चौरसिया के साथ सैकड़ों पुलिस के जवान उपस्थित थे इस अवसर पर नगर के नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी गरियाबंद किराना व्यापारी संघ जनरल व्यापारी संघ सभी धर्मों व समाज के लोगों के साथ नगर के युवाओं ने जमकर स्वागत किया विशेषकर बच्चों ने आगे बढ़कर पुलिस अधिकारियों को पुष्पगुच्छ दिया
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि आप लोग जिस तरह सोशल डिस्टेंशन का पालन कर रहे हैं वह पुलिस प्रशासन का मनोबल बढ़ा रहे हैं वह अनुकरणीय है हम सभी आपके इस उत्साह पूर्वक सम्मान के लिए आपके प्रति आभारी हैं तथा आपके इस सम्मान से हमारा मनोबल और ऊंचा हुए है और हमें उत्साह पुवँक काम करने की प्रेरणा मिली है निश्चित रूप से गरियाबंद नगर में पुलिस प्रशासन अपनी पूरी जोश व उत्साह से कार्य करेगा हम सबको मिलकर इस करुणा की लड़ाई को जीतना है आप सभी लोगों लगातार शासन प्रशासन को सहयोग दे रहे हैं जिसके लिए हम सभी आपके आभारी हैं