प्रदेश में पहला नगर पालिका होगा जहां सफाई कर्मचारियों ने दी इतनी बड़ी राशि
फारूक मेमन
गरियाबंद: नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने एक मिसाल कायम करते हुए अपने वेतन 1 दिन के वेतन के साथ ही कुछ अन्य घरेलू खर्च के लिए पैसों को जोड़कर विपरीत परिस्थितियों के लिए रखा हुआ था वह भी आज इस करौना वायरस से मुकाबला करने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री सहायता कोष मे 1 दिन का वेतन ₹30050 प्रदान किया उनके इस कार्य की नगर में भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है और यह कार्य लोगों के लिए प्रेरणादायक भी साबित हो रहा है जिला के प्रशासनिक मुखिया कलेक्टर श्याम धावडे को जब यह राशि दिया गया तो वह भी भावविभोर हो गए और उन्होंने कहा सफाई कर्मचारियों की इस के दुखद घड़ी में आर्थिक सहयोग प्रदान करने पर प्रशंसा करते हुए उनसे अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेने की बात कही इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने सभी सफाई कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे दौर में उनका यह राशि बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि जो रोज कमाने और खाने वाले हैं ऐसे लोग भी जब अपना एक दिन की राशि प्रदेश सरकार को इस करौना वायरस के लड़ाई में सहयोग के बतौर दे सकते हैं तो निश्चित मानिए कि हम कोरोनावायरस पर जरूर विजय पाएंगे इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगरपालिका अध्यक्ष गाफ्फू मेमन नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटके के पार्षद आसिफ मेमन ऋतिक सिन्हा विष्णु मरकाम सीएमओ श्रीमती सुश्री सन्ध्या वमाँ सब इंजीनियर अश्वनी वर्मा के साथ ही अनेकों अनेक सफाई कर्मचारी उपस्थित थे
उन्होंने सभी सफाई कर्मचारियों की इस कार्य की प्रशंसा की लंबे समय से करोना वायरस से लड़ रहे हमारे देश में अनेक लोग बड़े-बड़े उद्योगपतियों फिल्मी सितारे ने करोड़ों रुपए प्रदान किया है किंतु आज नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों की राशि के आगे वे पैसे का मोल कम नजर आता इन सफाई कर्मचारी ने जहां अपना 1 दिन का वेतन दिया है वही घर में और जमा कर रखे गए राशियों को भी उन्होंने प्रदान किया है यह सफाई कर्मचारी रोज कमाने और खाने वाले लोग हैं ऐसी स्थिति में अगर यह इतनी बड़ी राशि देते हैं तो निश्चित मानिए कि अब हम कोरोनावायरस से मुकाबला पूरी तरह से कर सकते हैं क्योंकि अब हर व्यक्ति का मनोबल ऊंचा नजर आ रहा है इसके लिए पूरा का पूरा भारत एकजुट नजर आ रहा है प्रधानमंत्री की एक आव्हान पर लोग ताली और थाली लाइट दीपक जलाकर एकता का परिचय देते हुए सामने डटे हुए हैं तो निश्चित मानिए कि इस दौर में सफाई कर्मचारियों की यह राशि क्षेत्र के लिए एक मिसाल कायम होगा साथ ही प्रदेश के लिए भी यह एक मिसाल कायम होगा संभवत प्रदेश का पहला नगर पालिका होगा जहां रोज कमाने खाने वाले सफाई कर्मचारियों ने भी अपनी 1 दिन की कमाई की राशि के साथ घरेलू पैसे जिसमें गुल्लक में पैसा जोड़कर रखे थे उन्हें भी फोड़ कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में प्रदान किया है यह गरियाबंद ही नहीं प्रदेश के लिए एक मिसाल है