कोरोना महामारी को रोकने के लिए शासन-प्रशासन युद्धस्तर पर काम कर रही है। इसी बीच जिले से एक बडी खबर सामने आ रही है। जहां आईसोलेशन वार्ड की देखरेख के लिए मुर्दे की ड्यूटी लगाई गई है। देवभोग जनपद के सीईओ ने 4 माह पूर्व मृत सचिव सोमनाथ बीसी की ड्यूटी लगाई है।
फारूक मेमन
गरियाबंद: कोरोना महामारी को रोकने के लिए शासन-प्रशासन युद्धस्तर पर काम कर रही है। इसी बीच जिले से बड़ी लापरवाही खबर सामने आ रही है। जहां आईसोलेशन वार्ड की देखरेख के लिए मुर्दे की ड्यूटी लगाई गई है। देवभोग जनपद के सीईओ एमएल मंडावी ने 4 माह पूर्व मृत सचिव सोमनाथ बीसी की ड्यूटी लगाई है। सचिव की चार महीने पहले मौत हो चूकी है। इसके बावजूद ग्राम पंचायत पुरनापानी मे मुर्दे की ड्यूटी लगाई गई है। चार महीने पहले सचिब सोमनाथ बीसी की हार्ट अटैक से मौत हुई थी। उस दौरान सोमनाथ बीसी पुरनापानी पंचायत में पदस्थ था। उसे जिवित बता वही ड्यूटी अभी भी उसी जगह लगाई गई है
जानकारी ना होने के कारण लगाई ड्यूटी
इस संबंध में जनपद पंचायत सीईओ श्री मंडावी से चर्चा करने पर वे कहते हैं उक्त सचिव की मौत 4 माह पूर्व हो चुकी है किंतु इसकी जानकारी ना होने के कारण उसकी ड्यूटी लगाई गई थी जिसे अब बदल दिया गया है निश्चित रूप से यह गलती हुई है