फारूक मेमन
गरियाबंद : नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू अपने विजय के पश्चात ग्रामीणों की समस्याओं को जानने गांव-गांव पहुंचने लगी है. इसी कड़ी में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 की सदस्य लक्ष्मी साहू आज तालेश्वर एवं सरकड़ा गांव पहुंची वहां के ग्रामीणों से समस्याओं की जानकारी ली. इस मौके पर उन्होंने जनता का आभार जताया और चुनाव जीतते ही जिला पंचायत सदस्य स्वयं गांव में पहुंचने और उनकी समस्याओं की जानकारी लेने के लिए जनता ने उनका आभार प्रकट किया.
लक्ष्मी साहू के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण की मांग की जिसमें ग्राम तालेश्वर के ग्रामीणों ने जहां रपटा निर्माण सीसी रोड व पेयजल की मांग रखी वहीं ग्राम संडकड़ा में ग्रामीणों ने प्रमुख रूप से पेयजल के लिए टंकी निर्माण गांव में मुक्तिधाम का निर्माण विशेष रूप से वृद्धा पेंशन जो लंबे समय से उन्हें नहीं मिल रहा है. और जब कभी मिलता है तो कभी गरियाबंद तो कभी छुरा जाना पड़ता है ऐसी स्थिति में उन्होंने प्रमुख रूप से मांग रखते हुए कहा कि वृद्धा पेंशन उन्हें डाक घर के माध्यम से प्राप्त होना चाहिए. वहीं कुछ ग्रामीणों ने राशन कार्ड में उनके परिवार के कई लोगों का नाम छुटने की भी शिकायत की और इसे दुरुस्त कराने की मांग रखी जिसे लक्ष्मी साहू ने प्राथमिकता से हल करने की बात कही इस अवसर पर प्रमुख रुप से गांव के सरपंच ताम्रध्वज कवर उपसरपंच चुडामनी साहू जनपद सदस्य कुमारी बूंदा साहू तिजव दीवानी तिजव निषाद जुगल किशोर शर्मा दुलारी बाई दीवान बाई राजेश निषाद पूर्व सरपंच श्यामा बाई दीवान के साथ अनेक लोग उपस्थित थे.
इस अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए नव निवाँचित जिला पचँयत सदस्य लक्ष्मी साहू ने कहा कि चुनाव जीतना ही उनका मकसद नहीं है. वे चाहती हैं कि गांव की समस्याएं यथासंभव जल्द से जल्द समाप्त हो. लोगों की परेशानी व तकलीफ निजात चाहिए उनका चुनाव लड़ने का मकसद ही यही है कि ग्रामीण जनों की समस्याएं कम हो क्योंकि वे जब भी ग्रामीण जनों को छोटे-छोटे कामों के लिए परेशान होते देखती हैं तो उन्हें बड़ा पीड़ा होती थी. इसी को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया और आप लोगों के आशीर्वाद से हजारों मतों से मैंने विजय श्री प्राप्त किया है. यह आप लोगों का स्नेह व प्यार है अन्यथा मेरे लिए इतने अधिक मतों से जीतना संभव नहीं था मेरा प्रयास होगा कि मैं अपने पुरखों के जो सेवा भावना रहा है. उसे आगे भी जारी रखू और आप लोगों की समस्याओं के लिए उच्च स्तर पर जाकर निराकरण का प्रयास करू जो छोटी समस्याएं हैं उन्हें में जिला स्तर पर ठीक करूंगी तथा बड़ी समस्याओं को लेकर वे स्वयं विधायक संसद मंत्री के साथ मुख्यमंत्री से भी भेंट कर उनकी समस्याओं को निराकरण करूंगी.