रायपुर: कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अब मुख्यमंत्री सहायता कोष में 90 विधायकों की विधायक निधि राशि जमा की जाएगी। कोरोना काल में यह फैसला बेहद बड़ा माना जा रहा है। इस संबंध में आर्थिक और सांख्यिकी विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री सहायत कोष में कुल 180 करोड़ रूपये की राशि जमा होगी। इस राशि को वैक्सीनेशन के लिए खर्च किया जाएगा। सभी विधानसभा क्षेत्र में वैक्सीनेशन के लिए इस राशि का उपयोग होगा।