रायपुर : एसएमसी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर (SMC) व महाराष्ट्र मंडल के संयुक्त तत्वधान में रविवार 7 जनवरी को विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर शहर के सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.सतीश सुर्यवंशी, इर्न्फटिली स्पेशलिस्ट डॉ.प्रज्ञा सुर्यवंशी, ज्वांइट रिपलेस्मेंट सर्जन डॉ सौरभ खरे, न्युरोसर्जन डॉ. घनश्याम सासापरदी, लैप्रोस्कोपिक व लेजर सर्जन डॉ.वैभव सिंग, ग्रेस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ.संजय अग्रवाल जैसे डॉ अपनी सेवाएं देगे।
इस शिविर में विभिन्न जांचे जैसे बी.पी./शुगर जांच, ई.सी.जी., लिपिड प्रोफाइल, एच.बी.ए.1 सी. आदि पूर्णतः निःशुल्क रहेगी। हृदय रोग, निसंतान दंपत्ति, पेट रोग/ लिवर, मस्तिष्क रोग/ लकवा रोग, किडनी रोग/ डॉयलिसिस, अस्थि रोग, जोड़ प्रत्यारोपन, हर्निया/पाइल्स/ पित्त थैली की पथरी, सर्जिकल समस्याएं से पीडित रोगी निःशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते है।