रायपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 18 साल से अधिक लोगों को भी अब फ्री में वैक्सीन देने की घोषणा की है। जिसके बाद प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने इसे देर से लिया निर्णय बताया था। यह भी कहा था कि उन्होंने बजट सत्र में पहले ही फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा कर दी थी। इस मसले पर अब पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने उन्हें आड़े हाथों लिया है।
अजय चंद्राकर ने बैक टू बैक तीन टवीट किए और पूछा है कि यदि आपने फ्री वैक्सीन की घोषणा कर दी थी तो फिर केेन्द्र से फ्री वैक्सीन मांगने के लिए राज्यपाल के पास क्यों गए थे?
माननीय मुख्यमंत्री (छत्तीसगढ़ कांग्रेस),
— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) June 8, 2021
आपने मुफ्त वैक्सीन की घोषणा की थी तो, केंद्र सरकार से मुफ्त वैक्सीन मांगने आपकी पार्टी (कांग्रेस) और माननीय मंत्रीगण, महामहिम राज्यपाल के पास क्यों गये थे…?
"कोरोना आपकी पार्टी के लिए अवसर बन कर आया है"@bhupeshbaghel pic.twitter.com/ZZmbf2UR9x
मान. मुख्यमंत्री जी(छ.ग. कांग्रेस),
— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) June 8, 2021
-केंद्र सरकार ने 21 जून से
मुफ्त टीकाकरण की घोषणा कर दी– अब आप…।
-कोरोना सेस की कुल राशि कितनी है? उसका हिसाब
दीजिए? और सेस कब समाप्त होगा?
-कर्मचारियों के वेतन की राशि का हिसाब दीजिए और भविष्य में अब कभी वेतन न काटे जाए। @bhupeshbaghel
मान. मुख्यमंत्री (छत्तीसगढ़ कांग्रेस),
— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) June 8, 2021
आपको कोविड-19, पोस्ट कोविड, ब्लैक फंगस, टीकाकरण के लिए मानव संसाधन आदि जो-जो केंद्र सरकार से मांगना है मांग लीजिए….., पत्र लिख दीजिए…. ताकि भविष्य में श्रेय लेने या राजनीति करने में आपको कोई परेशानी ना हो….।। @bhupeshbaghel