CM शिवराज के घर पहुंचे पूर्व CM कमलनाथ, दी जीत की बधाई

भोपाल : मध्य प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आवास पहुंचे। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री के घर पहुंचकर उन्हें जीत की बधाई दी और पुष्प गुच्छ भेंट किया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के बाद कमलनाथ ने कहा- जीत की बधाई देने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास आया था। जब मैं जीता था तो वो बधाई देने आए थे। मध्यप्रदेश में हार के बाद दिल्ली जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने दिल्ली जाऊंगा।

कमलनाथ ने आगे कहा, दो-तीन दिन में लौटकर मध्य प्रदेश वापस आऊंगा। कल विधायक प्रत्याशियों की बैठक बुलाई है उनसे मुलाकात करेंगे। बैठक में हार पर समीक्षा की जाएगी। समीक्षा के बाद पता लग पाएगा कि आखिर कांग्रेस क्यों हारी।

खबर को शेयर करें