- दोहा में मौजूद इस स्टेडियम में टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। इस स्टेडियम में एक साथ 60000 लोग बैठ सकते हैं।
- दर्शक संख्या के लिहाज से यह इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्टेडियम है। यहां एक साथ 80000 लोग मैच देख सकते हैं।
- अहमद बिन अली स्टेडियम नें 40000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।
- अल जनौब स्टेडियम में भी 40000 दर्शक एक साथ मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
- अल थुमामा स्टेडियम भी 40000 दर्शको का भार उठा सकता है।
- दोहा में स्थित यह स्टेडियम बेहद खूबसूरत है और यहां 40 हजार दर्शक मैच देख सकते हैं।
- खलिफा इंटरनेशनल स्टेडियम अपने अनोखे डिजाईन के लिए चर्चा में है और इसकी क्षमता भी 40000 दर्शको की है।
- स्टेडियम 974 दुनिया का पहला ऐसा स्टेडियम है जो पूरी तरह से समुद्री जहाज के कंटेनर और स्टील से मिलकर बना है। इसमें 974 कंटेनर का इस्तेमाल किया गया है और यहा 40 हजार फैंस मैच देख सकते हैं।