जगदलपुर : शहर के कुम्हारापारा में स्थित जिला आयुर्वेदिक हास्पिटल (Fire in Ayurveda hospital) के औषधि कक्ष में रविवार की देर शाम आग लग गई । समय पर फायर ब्रिगेड के पहुंचने से इस आग पर काबू पा लिया गया। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ जे आर नेताम ने बताया कि देर शाम 7 बजे के करीब औषधि कक्ष में आग लग गई । इसमें दो लकड़ी की आलमारी में रखी दवाईयां और कागजात जल गए।
उन्होंने बताया कि इस दौरान हास्पिटल में कोई मरीज भर्ती नहीं था । समय रहते फायर ब्रिगेड को बुलाया और आग पर काबू पा लिया गया । उन्होंने कहा कि आगजनी के कारणों का अब तक पता नहीं लग पाया है । जिला आयुर्वेदिक डाक्टर ने कहा कि असमाजिक तत्व और शार्ट सर्किट के चलते हो सकता है । फायर बिग्रेड प्रभारी विमल पांडे मौके पर पहुंचे थे जिसके चलते आग पर तुरंत काबू करने में मदद मिली । इधर आशंका जताई जा रही है कुछ असमाजिक तत्वों ने हास्पिटल के पिछले हिस्से में मौजूद खिड़की के पास से जलती लकडि़यां हास्पिटल के अंदर फेंक दी और फिर यहां आग भड़क उठी ।