जांजगीर चाम्पा: शिवरीनारायण में एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख बन गया। मिली जानकारी के अनुसार पहली मंजिल में आग लगने के बाद सभी जगह अफरा-तफरी मच गयी। आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं पर आग की भीषणता बहुत अधिक है। दुकान चूंकि रिहायशी इलाके में है इसलिए आसपास आग बढ़ने का खतरा बना हुआ है।
हादसा दीपांशु इंटरप्राइजेज में हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस आमजनों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है। बड़े आश्चर्य की बात है कि शिवरीनारायण में एक भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं है, जिसकी वजह से आग पर समय से काबू नही पाया जा सका है और आग लगातार बढ़ती ही जा रही है।