भानुप्रतापपुर: फरसकोट में 11 वर्षीय बच्चे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पता चला है कि पिता की डांट उसे इतनी नागवार गुजरी तो उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार शिव प्रसाद उसेंडी ने अपने बेटे पीयूष से कहा था कि वह उनकी गाड़ी साफ कर दे। जिसके बाद वह घर से बाहर चले गए। जब वह वापस लौटे तो उन्होंने देखा गाड़ी साफ नहीं हुई है। इस बात पर शिव प्रसाद ने बेटे पीयूष को डांट लगा दी।
पिता को जरा भी अंदाजा नहीं था कि उनका बेटा इस डांट को बर्दाश्त नहीं कर पाएगा। वह कुंए के पास चला गया और रस्सी का फंदा बनाकर उस पर झूल गया। भानुप्रतापपुर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव को परिजनों को सौंप दिया।
बताते चले कि दो दिन पहले ही वार्ड क्रमांक 12 में दो बहनों के बीच विवाद के बाद 14 वर्षीय बच्ची संगीता यादव ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। दो दिन में दो बच्चों के खुदकुशी करने से इलाके में दहशत का माहौल पसर गया है।