आठ बच्चों के पिता ने आठवीं की छात्रा से रचाई शादी, फिर देह व्यापार में धकेलने की कोशिश की

जामताड़ा: झारखंड के जामताड़ा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां आठ बच्चों के पिता ने आठवीं की छात्रा से शादी रचाई और फिर बाद में उसके साथ अत्याचार की सारी हदें पार कर दी। शादी करने के बाद आठ बच्चों के पिता ने उसे देह व्यापार में धकेलने की कोशिश की, जब लड़की ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट गई और उसे बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया। 

इतना ही नहीं लड़की के साथ मारपीट के अलावा उसका मुंडन कर दिया गया। पीड़िता किसी तरह जान बचाकर भाग निकली। इसके बाद उसकी मुलाकात कुछ पत्रकारों से हुई। उसने पत्रकारों से सारी बातें बताईं। फिर इसकी सूचना  पुलिस को दी गई। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। 

इसी साल जनवरी में दोनों की शादी हुई थी। शादी करने के बाद जब पीड़िता अपने पति के घर पहुंची तो उसे देखा कि वो पहले ही शादीशुदा है और उसके आठ बच्चे हैं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा होने लगा और बात तलाक तक पहुंच गई।

खबर को शेयर करें