छत्तीसगढ़ में फिर से होगा किसानों का कर्ज माफ : कांग्रेस की चार बड़ी घोषणायें पढ़िए यहाँ

Chhattisgarh Assembly Election 2023 | छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी सत्ता में आने के बाद 2018 की तरह ही फिर से किसानों का कर्ज माफ कर देगी.

भूपेश बघेल ने यह घोषणा सक्ति जिले में की है. उन्होंने कहा ही यह हमारी चौथी बड़ी घोषणा है. पूर्व की तरह इस बार भी किसानों का कर्ज माफ होगा,
जातिगत जनगणना करेंगे, 20 क्विंटल/एकड़ धान खरीदेंगे, 17.5 लाख परिवार को हम आवास देंगे।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के लिए लगभग 2 हफ्ते का समय बचा है. पहले चरण की चुनाव 7 नवंबर को 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग है. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को है. दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए वोटिंग होगी. तो वहीं चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल का वादा

खबर को शेयर करें