LOCKDOWN | इस जिले में 8 दिन और बढ़ाया गया लाॅकडाउन, जानिए आदेश में किन सेवाओं को मिली छूट

बलौदाबाजार: जिले में लाॅकडाउन की अवधि को 21 अप्रैल से बढ़ाकर 29 अप्रैल तक कर दिया गया है। इस बाबत कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आदेश जारी कर दिया है।

आपको बता दें कि जिले में सबसे लंबा लाॅकडाउन लगाया गया है। प्रदेश के बाकी जिलों में 26 अप्रैल तक ही लाॅकडाउन किया गया है। कलेक्टर ने आदेश में कहा कि जिले में संक्रमितों और मृतकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस वक्त लोगों की जान बचाना ही हमारी प्राथमिकता है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है।

आपको बता दें कि बलौदाबाजार-भाटापारा रविवार को 516 नए मरीज मिले। जबकि 8 मरीजों की मौत हुई है। अब तक जिले में 202 लोगों की मौत हो चुकी है।

यहां देखिए आदेश की काॅपी

खबर को शेयर करें