कई बोरे फाड़ डाले
वन विभाग लोगों से दूर रखने कर रहा है प्रयास
गरियाबंद —बागबाहरा क्षेत्र से छूरा इलाके में घुसा 23 हाथियों का दल अब उत्पात मचा रहा है हाथियों ने यहां के एक तेंदूपत्ता फाड़ में घुसकर 10 तेंदूपत्ता के बोरों को फाड़ डाला है यहां वहां बिखेर दिया है तो वही कोसमबुडा गांव के एक घर के पीछे के घेरे को भी कुछ नुकसान पहुंचाया है हाथी इस वक्त विकासखंड मुख्यालय छूरा से महज 7 किलोमीटर दूर है और जंगल में बने हुए हैं इसके पहले कल हाथियों ने 2 एकड़ खेत को रौंद डाला था।
इस इलाके में हाथियों का इतिहास ना रहने के चलते लोग हाथियों के व्यवहार से अनजान हैं यही कारण है कि लोगों को इस वन्यजीव से अधिक खतरा है वन विभाग लोगों को हाथियों से दूर रखने का प्रयास कर रहा है लेकिन फिर भी उत्सुकता वश कई लोग पास जा रहे है
हालांकि इस दल के एक हाथी के गले में कॉलर आईडी लगा हुआ है लेकिन उसका लोकेशन ट्रेस करने में फिर भी वन विभाग के पसीने छूट रहे हैं कलर आईडी की रिपोर्ट हर 6 घंटे बाद आती है और महासमुंद में आती है
हाथियों के इस विशाल झुंड से चुरा इलाके के कई गांवों में दहशत है जिनमें जतिया तोरा फ़रसा पानी जहां उन्होंने रात को तेंदूपत्ता फड़ में उत्पात मचाया कोसमबुडा के साथ अन्य गांव शामिल है
वन विभाग के डिप्टी रेंजर धनेश सिन्हा लगातार हाथियों पर निगरानी बनाए हुए हैं उनकी टीम लोगों को हाथियों से दूर रखने का प्रयास कर रही है हाथी रात में चलने का कार्य करते हैं और दिन में एक स्थान के जंगल में बने रहते हैं डिप्टी रेंजर बताते हैं कि हाथियों ने बीती रात तेंदूपत्ता फड़ फरसापानी में 10 बोरियों को फाड़ डाला इसके पूर्व वे 2 एकड़ फसल को 1 दिन पूर्व नुकसान पहुंचा चुके थे।