रायपुर:
EOW की टीम ने राजधानी के बड़े बिल्डर के यहाँ दबिश दी है. निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता और रेखा नायर के मामलों की जाँच में जुटी ईओडब्ल्यू की टीम को इसी मामले में बिल्डर राकेश पाण्डेय से व्यापारिक संबंधों के बारे में पुख्ता जानकारी मिली है.जिसके आधार पर यह छापे की कार्यवाही किये जाने की ख़बर है.
ईओडब्ल्यू के सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक अभी जाँच पूरी तरह से खत्म नहीं हुई. राकेश पाण्डेय के अन्य ठिकानों पर पड़ताल की जाएगी. टीम को रेखा नायर औ मुकेश गुप्ता के साथ राकेश पाण्डेय के व्यापारिक संबंधों के बारे में पुख्ता जानकारी मिली है.
टीम के सूत्र यह भी बताते हैं कि शुरुआती जाँच जो पता चला उसके अनुसार राकेश पाण्डेय और उनकी पत्नी के बैंक खातों से रेखा नायर के बैंक खाते में कई बार बड़ी रकम भेजी गई है. वहीं यह भी पता चला है मुकेश गुप्ता के परिजनों की ओर से संचालित एमजीएम ट्रस्ट से भी जुड़े रहे हैं. वहीं नरदहा स्थित रेखा नायर के फार्महाउस में राकेश पाण्डेय की प्रापर्टी होने की जानकारी मिली है. ईओडब्ल्यू ने इस मामले में रेखा नायर और राकेश पाण्डेय के खिलाफ एक अपराध दर्ज किया है.