Entertainment | हाल में रिलीज हुई 5 वेब सीरिज हैं बेहद दमदार, यदि आपसे हो गई है देखने में चूक, तो इस प्लेटफार्म पर देखें

मुंबई: एक्शन, भरपूर ड्रामा और थ्रिलर इन सब चीजों से सजी वेब सीरीज देखना चाहते हैं तो बीते 2 महीने में रिलीज ये वेब सीरीज बिल्कुल भी एग्नोर ना करें. आज हम आपको मार्च और अप्रैल में रिलीज हुई उन वेब सीरीज के बारे में बताते हैं जो आपको मनोरंजन का डबल डोज दे सकती है. जानिए ऐसी 5 वेब सीरीज के बारे में जो आपको जरूर देखना चाहिए.

अपहरण 2

 अपहरण 2

‘अपहरण 2’ वेब सीरीज 18 मार्च को रिलीज हुई.अरुणोदय सिंह उत्तराखंड पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आए. कहां देखें- Voot Select

‘माई’

'माई'

‘माई’ में साक्षी तंवर दमदार भूमिका में नजर आईं. बात जब एक्टिंग की आती है तो साक्षी का कोई जवाब नहीं है. अगर आप एक दमदार कहानी देखना चाहते हैं तो आपके लिए ‘माई’ वेब सीरीज बेस्ट हो सकती है. कहां देखें-  Netflix

गुल्लक 3

गुल्लक 3

‘गुल्लक’ वेब सीरीज मिश्रा परिवार की जद्दोजहद पर आधारित है. इस वेब सीरीज में मिडल क्लास फैमिली की परेशानियो को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है. इसके अबतक तीन सीजन आ चुके हैं. तीसरा सीजन 7 अप्रैल को ही रिलीज हुआ है. कहां देंखे – Sony Liv

‘रुद्रा: द ऐज ऑफ डार्कनेस’

'रुद्रा: द ऐज ऑफ डार्कनेस'

अजय देवगन ने मार्च में ‘रुद्रा’ वेब सीरीज के जरिए ओटीटी पर डेब्यू किया. ये वेब सीरीज 4 मार्च को रिलीज हुई. खास बात है कि इस वेब सीरीज में अजय देवगन के साथ ईशा देओल भी अहम भूमिका में हैं. कहां देखें- Disney+ Hotstar

‘अभय सीजन 3’

'अभय सीजन 3'

‘अभय’ के तीसरे सीजन में एक बार फिर कुणाल खेमू (Kunal Khemu) दमदार पुलिसवाले की भूमिका में दिखाई दिए. इसमें आपको भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा. ये वेब सीरीज 8 अप्रैल को रिलीज हुई है. कहां देखें- Zee 5

खबर को शेयर करें