RAIPUR | प्रदेश में शुरू किया जाएगा इमरजेंसी केयर टेक्नीशियन कोर्स, कोरोना महामारी को देखते हुए लिया निर्णय, जाने कौन कर सकता है आवेदन

रायपुर: कोरोना का भयावह रूप दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य अमले खासतौर पर इमरजेंसी सेवाएं संभालने वाले टेक्नीशियन की जरूरत महसूस हो रही है। सरकार ने राज्य के सभी शासकीय मेडिकल काॅलेज में इससे संबंबधित पाठयक्रम शुरू करने का निर्णय किया है। इन काॅलेजों में इमरजेंसी केयर टेक्नीशियन की पढाई करवाई जाएगी।

इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। प्रदेश के 6 शासकीय मेडिकल कालेजों रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, रायगढ़, राजनांदगांव एवं अम्बिकापुर में यह पाठयक्रम जल्द ही शुरू किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार कोविड महामारी में इमरजेंसी केयर की जरूरत महसूस हो रही है। इसे ही ध्यान में रखते हुए यह कोर्स तैयार किया जाएगा। इमरजेंसी केयर टेक्नीशियन का 1 वर्ष का सर्टिफिकेट वाला पाठयक्रम होगा। इसमें प्रवेश के लिए 12वीं परीक्षा फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलाजी के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा।

खबर को शेयर करें