नई दिल्लीः टेस्ला के शेयर में भारी गिरावट के बाद उसके प्रमुख एलन मस्क के संपत्ति में बड़ी सेंध लगी है. टेसला के शेयर में इस गिरावट के बाद निजी संपत्ति गंवाने के मामले में एलन मस्क ने विश्व रिकॉर्ड बना डाला है जिसके बाद उनका नाम गिनिज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया है. एलन मस्क ने बीते एक साल में 180 अरब डॉलर की संपत्ति गंवाई है. फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक 2021 में एलन मस्क की संपत्ति 320 अरब डॉलर की हुआ करती थी जो जनवरी 2023 में घटकर केवल 138 अरब डॉलर रह गई.
इतने कम समय में संपत्ति गंवाने के मामले में एलन मस्क ने 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब तक ये रिकॉर्ड जापान के टेक निवेशक मासायोशी सॉन के नाम था जिन्होंने 58.6 अरब डॉलर की संपत्ति 2000 में गंवाई थी. लेकिन अब एलन मस्क ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
हाल ही में आए एक रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क ने 200 अरब डॉलर की संपत्ति गंवाया है और ये पहला मौका है जब किसी व्यक्ति ने 200 अरब डॉलर की संपत्ति गंवा दी.