DURG | कपड़े और पटाखे की दुकान में चोरों ने लगाई आग, धमाकों की गूंज से सहम उठा इलाका, 12 लाख रूपये का हुआ नुकसान

दुर्ग: सुबह लोग बेहद गहरी नींद में सोए हुए थे कि अचानक सुबह 4 बजे तेज धमाकों की अवाजें आने लगी। जब बाहर निकलकर देखा तो कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गयी थी। दुकान में चूंकि पटाखे भी रखे थे तो जोर-जोर से आवाजें भी आ रही थी। लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग इतनी भयावह भी कि अग्निशमन यंत्रियों को भी 3 घंटे लग गए आग बुझाने में। यह घटना पद्मनाभपुर क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार बोरसी चैक के पास बाबा वस्त्रालय एवं जीके मार्केटिंग की दुकान है। संचानक अपनी दुकान में कपड़े के अलावा कंप्यूटर गेम बेचने और पटाखे भी बेचता है, जिसका उसने लाइसेंस भी ले रखा है। मंगलवार तेज धमाकों के साथ आवाज आने पर इस अग्निकांड का खुलास हुआ।

पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां जल्द ही पहुंच गयी। तीन घंटे बाद जब आग बुझी तब तक दुकान में रखे कपड़े, पटाखे, कंप्यूटर और सीपीयू सभी जल गए थे। संचालक ने पुलिस को बताया कि आग से करीब 10 से 12 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। मौके से पुलिस ने एक युवक को पकड़, जिसने अपने और दो साथियों का पता भी बताया। उन्होंने यह वारदात क्यों की, इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।

खबर को शेयर करें