दुर्ग: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसारने लगा है। इसका असर अब स्कूलों में भी पड़ा है। स्कूलों में फिर से ताले जड़े जा रहे हैं। दुर्ग जिले में भी सभी स्कूलों को बंद करने के लिए आदेश जारी कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते जिला प्रशासन ने फैसला लिया है। 7 जनवरी से जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 3 दिन में 350 से ज्यादा मरीज जिले में आ चुके हैं। आज ही जामुल इलाके के स्कूल में 3 महिला शिक्षकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है। आगामी आदेश तक के लिए सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।