महासमुंद: कोरोना की इस महामारी में जीवन रक्षक दवाओं की कलाबाजारी शुरू हो गयी है। पुलिस ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई कर रही है और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है, जहां डाॅक्टर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजिम मोड़ पर एक डाॅक्टर रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। इस सूचना के बाद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने सायबर सेल और पुलिस की टीम ने आदेश के जांच दिए। टीम ने मुखबिर के बताए पते पर जब छापा मारा तो डाॅक्टर 6 रेमडेसिविर इंजेक्शन के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी डाॅक्टर है और 20-20 हजार में बेचा करता था। आरोपी का नाम दैत्यनाशन पटेल है जो लिा अस्पताल में पदस्थ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ धारा 102 के तहत कार्रवाई कर रही है।