सोहेल रजा
जगदलपुर: मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ अविनाश मेश्राम का एक साल पहले सरकार ने ट्रांसफर बिलासपुर कर दिया था। वे सिम्स के पैथालाजी डिपार्टमेंट में तैनात थे लेकिन अब उनकी मेकॉज में फिर से वापसी हो गई है। उनके साथ उनकी पतली डॉ सुनीता मेश्राम भी मेकॉज आ रही हैं। एक दिन पहले चिकित्सा शिक्षा विभाग ने 4 डॉबरटरों के स्थानांतरण का एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में कहा गया है कि 4 डॉक्टरों का ट्रांसफर आपसी सहमति और स्वयं के व्यय पर किया जा रहा है। इस आदेश में बिलासपुर सिम्स में तैनात डॉक्टर अविनाश मेश्राम और उनकी पत्नी सुनीता मेश्राम की नवीन पदस्थापना मेकॉज में की गई है और मेकॉज में पदस्थ डॉक्टर भानुप्रताप सिंह और अर्चना सिंह को आपसी सहमति के अधार पर बिलासपुर सिम्स भेजा गया है।
4 डॉक्टरों ने सहमति से पुरानी वजह करवाया तबादला
इस पूरे मामले में खास बात यह है कि जिन चार डॉक्टरों ने आपसी सहमति से ट्रांसफर खुद के खर्चे पर करवाया है उनका ट्रांसफर एक साल पहले सरकार ने बिलासपुर से जगदलपुर और जगदलपुर से बिलासपुर किया था। अब एक साल बाद डॉक्टरों ने अपनी इच्छा के विरुद्ध हुए इस ट्रांसफर का सरकारी नियम से ही तोड़ निकाल लिया और आपसी सहमति का पत्र भरकर अपने खर्चे पर वापस अपनी पसंद की जगह पर आ गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के बीच इस ट्रांसफर की प्रक्रिया को लेकर खासी चर्चा है। इधर बताया जा रहा है कि डॉक्टर अविनाश मे श्राम की वापसी तो हो गई है लेकिन अधीक्षक डॉ केएल आजाद ही रहेंगे।