जगदलपुर: भारतीय जनता पार्टी जिला बस्तर की जिला स्तरीय बैठक शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई। विशेष रुप से इस बैठक मे बस्तर जिला प्रभारी जी. वेंकट राव, सह प्रभारी सेवकराम नेताम, चित्रकूट विधानसभा प्रभारी नवीन विश्वकर्मा, बस्तर विधानसभा प्रभारी आलोक ठाकुर एवं जगदलपुर विधानसभा प्रभारी ब्रह्मानंद नेताम उपस्थित थे। पिछले कार्यों की समीक्षा व आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठक की गई। बैठक में जिला संगठन को मजबूत करने की प्रक्रिया मे तुरंत कदम उठाए जाने पर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम उपरांत समन्वय समिति की बैठक भी संपन्न की गई।
जिला प्रभारी जी. वेंकट राव ने जिले के समस्त मंडलों की कार्यक्रमों की समीक्षा की एवं आगामी कार्यक्रम को लेकर दिशा निर्देश दिए। जिला प्रभारी ने कहा जनकल्याण और राष्ट्र निर्माण के प्रति विगत 8 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लक्ष्य आधारित जो कार्य किए हैं उससे देश आज प्रगति और सम्मान के साथ जीवन समृद्धि के प्रत्येक क्षेत्र में लगातार तीव्र गति से आगे बढ़ा है। जिले में चल रहे समस्त मंडलों के कार्यों को तीव्र गति प्रदान करना है। उन्होंने आगे कहा की कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर कार्य करके 2023 मे भाजपा की सरकार बनाना हमारा लक्ष्य है।
जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने आगामी कार्य योजना को बैठक पटल पर रखा। इस बैठक में जिला के समस्त विधानसभा चुनाव क्षेत्र के मंडल स्तर के नेता जिले के समस्त मंडल अध्यक्ष समस्त विधानसभा मंडल प्रभारी बैठक में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रामाश्रय सिंह एवं आभार वेद प्रकाश पांडे ने किया। बैठक में मुख्य रूप से बैदु राम कश्यप, मनीराम कश्यप, योगेंद्र पांडे,श्रीधर ओझा, संतोष बघेल,गोदावरी साहू, रजनीश पानीग्राही,नरसिंह राव,ललिता बघेल, बाबुल नाग, संजय पांडे, सुरेश गुप्ता, सुब्रतो विश्वास,सतीश सेठिया, फुल सिंह सेठिया, संतोष बघेल, नरसिंह ठाकुर,उदबो राम नाग,परिस बेसरा, बलदेव मंडावी, चंद्रभान कश्यप, धीरज जारी,महेंद्र सेठिया,राममूर्ति पांडे,रंजीत पांडे,शेख सिद्धकी, श्रीपाल जैन, आशुतोष आचार्य, सुखदेव मंडावी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।