BALODABAZAR | कसडोल विधायक शकुंतला साहू के जन्मदिन का आयोजन करना जनपद सीईओ को पड़ा भारी, निलंबन की गिरी गाज

रमेश गुप्ता 
बलौदाबाजार:
छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को संसदीय सचिव व कसडोल विधायक शकुंतला साहू के जन्मदिन का आयोजन सरकारी कार्यालय में आयोजित करने और सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने वाले जनपद पंचायत के सीईओ को भारी पड़ गया। सीईओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

शासन ने इस मामले में दोषी पाए जाने पर पंचायत सीईओ लखनलाल सोनवानी को निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान को बलौदाबाजार जिला पंचायत सीईओ के कार्यलय में अटैच किये गए है।

बता दें कि पलारी जनपद पंचायत के प्रभारी सीईओ लखनलाल सोनवानी ने संसदीय सचिव व कसडोल विधायक शकुंतला साहू के सात जनवरी को जन्मदिन पलारी जनपद कार्यालय में मनाने और जनपद के सभी कर्मचारीयों की ड्यूटी उस कार्यक्रम में लगाने का 6 फरवरी को आदेश जारी किया गया था।

खबर को शेयर करें