RAIPUR | डिस्टिलरी बॉटलिंग प्लांट कारोबारी नवीन गुप्ता के तीन ठिकानों पर आयकर की दबिश, सुबह-सुबह अधिकारी पहुंचे घर

रायपुर: इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने आज डिस्टिलरी बॉटलिंग प्लांट कारोबारी नवीन गुप्ता के तीन ठिकानों पर रेड मारा है। जिसमें रायपुर के शंकर नगर टीवी टावर के सामने एग्जॉटिका मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में जैसे ही आयकर की टीम पहुंची, परिवार सकते में आ गया। अधिकारियों ने घर का दरवाजा भी बंद कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार नागपुर, रायपुर और दिल्ली की टीम मिलकर नवीन गुप्ता के तीन अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी है। अफसरों ने तीन दल बनाया और सुबह-सुबह कारोबारी के ठिकानों पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि उनके साथ स्थानीय पुलिस का दस्ता भी था।

सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि आयकर की चोरी करने की सूचना पर नवीन के घर रेड पड़ी है। विभागीय टीम कंपनियों के आय से संबंधित दस्तावेजों की छान-बीन कर रही है। अभी फिलहाल शुरूआती जांच हो रही है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जांच के बाद सप्लायर और अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर भी आईटी की रेड हो सकती है। इस कार्रवाई के बाद कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

खबर को शेयर करें