रायपुऱ: कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल मंे छिटपुट विवादों की खबरें भी सामने आ रही हैं। परिजनों के साथ मेडिकल स्टाफ का विवाद होना कोई नहीं बात नहीं है। ऐसा ही एक मामला रायपुर के रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) अस्पताल से सामने आ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात कोरोना मरीज के परिजन का मेडिकल स्टाफ के साथ विवाद हो गया। कहासुनी होने के बाद स्टाफ मरीज को छोड़कर चले गए। विवाद होने के कारण मरीज कई घंटों तक बिना निगरानी के यूं रहे। इस बीच यदि किसी मरीज की तबीयत बिगड़ जाती तो मामला गंभीर हो जाता।
एक कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों के विवाद के बाद अस्पताल के भर्ती सभी मरीजों को समस्या का सामना करना पड़ा। वहीं परिजन रिम्स के मेडिकल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लग रहे हैं।