मुंबई: पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण का इलाज कर रहे अभिनेता अमिताभ बच्चन को आखिरकार अस्पताल से छुटृटी मिल गयी। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है जिसके बाद डाॅक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। आपको बता दें कि उनका इलाज मुंबई के नानावटी हाॅस्पिटल में चल रहा था।
इस बात की जानकारी उनके पुत्र और अभिनेता अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए। वह खुद कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहे हैं और अभी तक उन्हें डिस्चार्ज नहीं किया गया है। अमिताभ ने भी सोशल मीडिया पर धन्यवाद का पोस्टर शेयर करते हुए इसे सभी की दुवाओं का फल और नर्सिंग स्टाफ की मेहनत का नतीजा बताया है।