DHAMTARI | कर्ज चुकाने के लिए सास-ससुर ने बहू से मांगे गहने, इंकार करने पर उठाया ये खतरनाक कदम

धमतरी: कर्ज में डूबे सास-ससुर को जब कर्ज उतारने का कोई साधन नहीं दिखा तो उन्होंने बहू से उसके गहने मांगे। बहू का इनकार उन्हें इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने अपनी गर्भवती बहू की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस की तहकीकात जब शुरू हुई तो पकड़े जाने के डर से ससुर ने तीसरे दिन ही आत्महत्या कर ली।

मिली जानकारी के अनुसार सिलघट में रहने वाले रामचंद्र निषाद और उसकी पत्नी अमृत बाई ने 1 वर्ष पूर्व अपने बेटे लिलेश्वर का विवाह जया से किया था। रामचंद्र ने ढेर सारा कर्ज ले रखा और चुकाने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसने बहू से कर्ज चुकाने के लिए गहने मांगे तब बहू ने अपने गहने देने से इंकार कर दिया। गुस्साए सास-ससुर ने गला दबाकर अपनी बहू की हत्या कर डाली। दूसरे दिन जब पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया। शार्ट पीएम रिपोर्ट में डॉक्टर ने मृतका के नौ माह के गर्भवती होने व दम घुटने से उनकी मृत्यु होने की पुष्टि की।

पूछताछ के दौरान पुलिस को रामचंद्र निषाद पर शक हुआ। पुलिस की जांच-पड़ताल से वह इतना घबरा गया कि उसने 28 व 29 जून की दरम्यानी रात आत्महत्या कर ली। पुलिस का शक इससे पक्का हो गया और उन्होंने अमृत बाई को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की, जिससे वह टूट गयी और अपना जुर्म कबूल कर लिया।

खबर को शेयर करें