DELHI VIOLENCE | सुपर स्टार रजनीकांत दिल्ली हिंसा पर बोले – सख्ती से निपटने की जरुरत,गृह मंत्रालय और खुफिया तंत्र नाकाम

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) और एनआरसी के नाम पर दिल्ली में फैली हिंसा में अबतक 32 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. पिछले चार दिनो से हो रही हिंसा के दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली अप्रिय घटनाओं का सिलसिला जारी है. बॉलीवुड के कई सितारों ने भी इस मामले में सरकार और पुलिस के रवैये की आलोचना की है.

इसी दौरान एजेंसी से प्राप्त ख़बर के अनुसार सुपरस्टार रजनीकांत ने भी इस मामले में गृह मंत्रालय और ख़ुफ़िया एजेंसियों की असफलता के बारे में बात की है. रजनीकांत ने कहा कि ये खुफिया एजेंसियों की विफलता है, और इससे साबित होता है कि गृह मंत्रालय भी इस घटना के मामले में विफल साबित हुआ है. प्रदर्शन और प्रोटेस्ट्स शांतिपूर्वक तरीके से हो सकते हैं लेकिन हिंसक अंदाज में नहीं. अगर हिंसा भड़कती है तो फिर उससे सख्ती से निपटने की जरुरत है.

खबर को शेयर करें