संदिग्ध परिस्थित में मिली BJP सांसद की लाश, फ्लैट में फंदे से लटक रहा था शव, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड लेटर

नयी दिल्ली: बीजेपी के सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। आरएमएल अस्पताल के करीब बने फ्लैट में सांसद रहते हैं, वहीं उनकी लाश फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली। ये हत्या है या आत्महत्या, पुलिस इसकी पड़ताल में जुट गयी है। पुलिस को शव के पास कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है।

सुबह 8.30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि गोमती अपार्टमेंट में 62 वर्षीय बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा ने सुसाइड कर लिया है। अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो उन्हें सांसद का शव फंदे से झूलता हुआ मिला। पुलिस आत्महत्या या हत्या, इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गयी है। आपको बता दें कि रामस्वरूप शर्मा हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से वो सांसद हैं।

पुलिस ने जब पूछताछ की तो रामस्वरूप शर्मा के नौकर ने बताया कि जब वह कमरा खोलने गया तो वह अंदर से बंद था। बार-बार आवाज देने के बाद भी कमरा नहीं खुला तो पुलिस को सूचित किया। बीजेपी सांसद की मौत के बाद संसदीय दल की बैठक रोक दी गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन पर शोक जताया है।

खबर को शेयर करें