जगदलपुर: किलेपाल के पूर्व सरपंच व भाजपा जिला मंत्री का शव आज सुबह घर से 2 किमी दूर एक पुल के नीचे पाया गया, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस टीम के साथ ही फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है
मामले के बारे में जानकारी देते हुए पूर्व सरपंच के परिजनों ने बताया कि बास्तानार किलेपाल में रहने वाले भाजपा जिला मंत्री व पूर्व सरपंच बुधराम करतम पैदल घर से घूमने के लिए निकले थे, सुबह करीब 9 बजे के लगभग घर से 2 किमी दूर पुल के नीचे उनका शव मिलने की जानकारी लगते ही परिजन के साथ ही भाजपा नेताओं का दल घटनास्थल पहुंचे, जहां शव के सिर में चोट के निशान देखे गए है, जिसपर परिजनों के द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है, वही बुधराम की मौत की जानकारी लगते ही गांव के लोगों का हुजूम उमड़ गया, वही कांग्रेस के विधायक राजमन बेजाम के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि आ पहुंचे.
वही परिजन लगातार हत्या की बात कह रहे है, इस मामले में एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि पुलिस को भी यही जानकारी मिली है कि बुधराम करतम पूर्व सरपंच किलेपाल सुबह टहलने निकले थे। मेन रोड पर पुल के नीचे उनका शव मिलने की सूचना पर पुलिस एवम फॉरेंसिक टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर बारीकी से जांच कर रहे है, परिजनों से लेकर हर किसी से पूछताछ की जा रही है, मामले में किसी भी प्रकार से कोताही नहीं बरती जाएगी, वही थाना कोड़ेनार में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल में पुलिस अधिकारियों द्वारा भी जांच किया जा रहा है।