VIRAL VIDEO | बेटी ने खरीद ली 35 हजार की बेल्ट, मां के गुस्से को देख लोटपोट हुए लोग, देखिए वीडियो

नई दिल्ली: याद है जब कोई महंगा सामान खरीदते हैं तो मां की आंखें कितनी बड़ी हो जाती हैं। अरे ये इतने का कहां से आ गया, ले मैं तेरे को घर में तैयार कर देती। पैसा बर्बाद करना है बस तुम्हें। मां ऐसे बोलती है मानों इंजीनियर हो लेकिन एक बात तो है कि वो दिल से तो इंजीनियर ही है। ओ हो। भावुक हो गए। एक बेटी ने खरीदी 35 हजार रुपये की गुच्ची कंपनी की बेल्ट। अब मां को जब पता चला कि ये बेल्ट इतने ज्यादा रुपये की है तो उनका रिएक्शन वायरल हो गया।

इस वीडियो को सिर्फ देखकर ही आनंद लिया जा सकता है। मां इसमें बोलती दिखती हैं कि ये तो डीपीएस का बेल्ट लग रहा है। फिर जब बेटी बताती है कि ये बेल्ट 35 हजार रुपये का है तो मां को गुस्सा आ जाता है। वो कहती हैं कि ये तो डीपीएस की बेल्ट जैसा है। अपनी बेटी को वो यह भी कहती हैं कि हाथ में पैसा आना चाहिए और बर्बाद होना चाहिए।

https://www.instagram.com/tv/CQCHH_ag69e/?utm_source=ig_embed&ig_rid=fe8ec754-4139-45b0-8738-106ae6c91342

एक यूजर ने वीडियो देखकर कमेंट किया कि आंटी ने तो दिल चुरा लिया। ‘डीपीएस के बेल्ट’ वाले जोक ने लोगों को काफी हंसाया।

खबर को शेयर करें