दंतेवाड़ा : 300 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर लोग हैरत में पड़ गये. दरअसल विवाह समारोह में एक दूल्हे को मिर्गी का दौड़ा पड़ा और बेहोश हो गया. उसके मुंह से झाग निकलते देख अफसर उसे जूता सुंघाने लगे. हालांकि, बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया
यह मामला दंतेवाड़ा के मेंडका डबरा मैदान का है, जहां रविवार को 300 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह में दूल्हे बुधराम को मिर्गी का दौड़ा पड़ा और बेहोश हो गया। दौरा पड़ता देख महिला एवं बाल विकास विभाग के अफसर बीएस ठाकुर ने जूता निकाल लिया और अपर कलेक्टर अभिषेक अग्रवाल ने उसे जूता सुंघाया.
इस मामले में जगदलपुर में एमडी मेडिसिन डॉ. खिलेश्वर सिंह ने बताया कि- ‘मिर्गी के मरीजों को जूता सुंघाना अंधविश्वास है. मिर्गी रोगी को जूता-प्याज सुंघाने, चाबी या लोहे का सामान मुंह में डालने से कुछ नहीं होता. रोगी को खुली हवा में किसी भी करवट में लिटाना चाहिए, चार-पांच मिनट में रोगी खुद सामान्य हो जाता है.