DANTEWADA BY ELECTION | ख़त्म हुई नामांकन वापसी की समय सीमा, ये होंगे बीजेपी (BJP) के स्टार प्रचारक, देखिये लिस्ट

दंतेवाडा :

दंतेवाडा उपचुनाव में आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन था. आज आखरी दिन भी किसी प्रत्याशी ने नामांकन वापस नहीं लिया है. इसका सीधा मतलब यह है की मुकाबला कड़ा और मजेदार होने वाला है. यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है, लिहाजा दोनों ही पार्टियां उपचुनाव जीतने पूरी जोर आजमाइश करेंगी.

भाजपा ने भारत निर्वाचन आयोग को 40 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी है, उनमें मोदी-शाह के अलावा भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जैसे बड़े नेताओं के नाम भी शामिल हैं.

BJP स्टार प्रचारक :-

पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, प्रेमप्रकाश पांडे, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, विष्णुदेव साय, रामप्रताप सिंह, रामसेवक पैकरा, ननकीराम कंवर, पुन्नूलाल मोहले, सुभाष राव, शिवरतन शर्मा, केदार कश्यप, महेश गागड़ा, लता उसेंडी, दिनेश कश्यप, कमल चंद्र भंजदेव, ओपी चौधरी समेत 40 नेताओं का नाम शामिल है.

बता दें की अभी तक कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट सार्वजनिक नहीं ही गई है। राहुल गांधी या अन्य किसी बड़े नेता की सभाओं को लेकर भी तस्वीर साफ नहीं है।

खबर को शेयर करें