RAIN ALERT | चक्रवाती तूफान का छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित इन राज्यों पर पड़ेगा असर, 24 घंटे के भीतर होगी जोरदार बारिश

नई दिल्ली: उत्तर भारत में अचानक से मौसम करवट ले सकता है। तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना बन रही है। मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का दबाव बन रहा है। चक्रवाती तूफान का नाम जवाद है । इसका असर ओडिशा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र पर पड़ेगा। दिल्ली एनसीआर, हरियाणा और पंजाब भी इससे प्रभावित हो सकते हैं।

तूफान की वजह से अचानक तेज बारिश और आंधी चलने की संभावना है, इसकी तीव्रता काफी ज्यादा होगी, जिससे पेड़ और जर्जर मकानों को नुकसान पहुंचने की आशंका बनी है। उत्तर भारत समेत देश के अधिकतर हिस्सों से मानसून का समापन हो रहा है, लेकिन कुछ राज्यों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की आशंका है। इस चक्रवाती तूफान का असर ओडिशा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र पर पड़ सकता है। दिल्ली एनसीआर, हरियाणा और पंजाब के भी इससे प्रभावित होने के आसार हैं। तूफान की वजह से अचानक तेज बारिश और आंधी चलने की संभावना है, इसकी तीव्रता बहुत ज्यादा होगी। उत्तर भारत सहित देश के अधिकतर हिस्सों से मानसून की वापसी हो रही है, लेकिन कुछ राज्यों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की आशंका है।

मौसम विभाग ने 12, 13 और 14 अक्टूबर को केरल के छह जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

खबर को शेयर करें