बिलासपुर: आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईजी के ऑफिस में पदस्थ सीआरपीएफ जवान को भारी मात्रा के अवैध शराब के साथ पकड़ा है। पुलिस को ब्लू लेबल जैसी महंगी शराब भी मिली है, जिसकी कीमत 35 हजार बताई जा रही है। दूसरी ओर मस्तूरी में भी पुलिस ने शराब पकड़ी है। अलग-अलग इलाके से जब्त शराब की कुल कीमत 9 लाख रुपए आंकी गई है।
मुखबिर से सूचना के आधार पर आबकारी आयुक्त ने तीन आरोपियों को पकड़ा है। इन आरोपियों मंे एक सीआरपीएफ का जवान है, जो की आईजी कार्यालय में पदस्थ है। आरोपी जवान का नाम गणेश जैन कार से शराब की तस्करी करता था और अपने सीआरपीएफ जवान होने का धौंस दिखाता था। वहीं दूसरा आरोपी अमित यादव है, मुकेश खन्ना शराब माफिया से जुड़ा है।
आबकारी विभाग ने रंगे हाथ शराब की डिलवरी देते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि तस्कर मध्य प्रदेश व पंजाब से शराब लाकर छत्तीसगढ़ में खपाते थे।