बर्मिंघम। भारत ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले में बांग्लादेश को 28 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली भारत दूसरी टीम हो गई है। भारत ने पहले खेलते हुए रोहित शर्मा के शानदार शतक (104) और केएल राहुल (77) के अर्द्धशतक की मदद से 9 विकेट खोकर 314 रन बनाए। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 48 ओवर में 286 रनों पर आउट हो गई। रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस जीत के साथ भारत के 8 मैचों से 13 अंक हो गए और उसने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत तालिका में ऑस्ट्रेलिया (14) के बाद दूसरे स्थान पर है। वहीं बांंग्लादेश 8 मैचों से 7 अंकों के साथ सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है।
315 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने तमीम इकबाल का विकेट 10वें ओवर में खोया। मोहम्मद शमी की एक गेंद को खेलने की कोशिश में तमीम प्लेड ऑन हो गए। उन्होंने 22 रन (31 गेंद, 3 चौके) बनाए। इसके बाद सौम्य सरकार और शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश की पारी को आगे बढ़ाया। ये साझेदारी अच्छी जा रही थी, तभी हार्दिक पांड्या ने सरकार को कोहली के हाथों कैच करा दिया। सरकार ने 38 गेंदों में 33 रन (4 चौके) बनाए।