COVID – 19 | रायपुर AIIMS ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर SAARC देशों से साझा किए अपने अनुभव, पाकिस्तान नहीं हुआ शामिल

रायपुर: रायपुर एम्स और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को सार्क देशों के वीडियो कॉन्फ्रेंसिग कर कोरोना वायरस पर नॉलेज और एक्सपीरियंस शेयर किया। इस कॉन्फ्रेंसिंग पाकिस्तान के अलावा सभी सार्क देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बता दें कि कोरोना कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक करने के मामले में रायपुर एम्स की रेटिंग दुनिया के अन्य अस्पतालों से कहीं आगे है।

बता दें कि एक समय में छत्तीसगढ़ में केवल 10 मरीजों की पुष्टि हुई थी। इस दौरान एम्स प्रबंधन ने 9 मरीजों को ठीक कर डिस्चार्ज ​कर दिया था। एम्स की इस उपलब्धि की तारीफ दुनिया भर में हुइ थी।

हालांकि आज मरीजों की संख्या 30 के पार हो गई है, लेकिन एम्स प्रबंधन की उपलब्धि अभी भी बरकरार है। अभी प्रदेश में महज 13 मरीजों का उपचार जार है। इन आंकड़ें इस बात के गावह हैं कि छत्तीसगढ़ में अभी कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 50 प्रतिशत से अधिक है, जो दुनिया के किसी भी अस्पताल का नहीं है।

खबर को शेयर करें