नई दिल्ली: पिछले 24 घंटे में 1007 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है. शाम के करीब चार बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अब तक 13387 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 437 लोगों की मौत हुई है. 1749 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
अधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन से पहले कोविड-19 के मामलों की दोगुना दर तीन दिन थी, पिछले सात दिन के आंकड़े से पता चलता है कि यह दर अब 6.2 दिन है (मतलब पहले हर तीसरे दिन मामले दोगुने हो रहे थे जबकि पिछले सात दिनों में हर 6.1 दिनों में दोगुने हो रहे हैं.).
उन्होंने बताया कि 5 लाख एंटीबॉडी टेस्ट किट वैसे जिलों में वितरित की जा रही हैं जहां ज़्यादा मामले आए हैं. एंटीबॉडी और आरएनए आधारित वैक्सीन पर हम काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि दवाई के विकास की भी कोशिश की जा रही है लेकिन अभी तक कोई ऐसी दवा नहीं मिली है. लव अग्रवाल ने कहा,”देश में 1919 अस्पतालों में केवल कोविड-19 के मरीजों का इलाज हो रहा है. इनमें 1.73 लाख आइसोलेशन बेड्स हैं. 21,800 आईसीयू बेड्स तैयार हैं.
राज्यवार पढ़ें आंकड़े
राज्यों की बात करें तो सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. यहां 3205 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. इनमें से 300 लोग ठीक हुए हैं और 194 लोगों की मौत हुई है. आंध्र प्रदेश में 534, अंडमान निकोबार में 11, अरुणाचल प्रदेश में एक, असम में 35, बिहार में 80, चंडीगढ़ में 21, छत्तीसगढ़ में 33, दिल्ली में 1640, गोवा में 7, गुजरात में 930, हरियाणा में 205, हिमाचल प्रदेश में 35, जम्मू-कश्मीर में 314, झारखंड में 28, कर्नाटक में 315, केरल में 395, लद्दाख में 18, मध्य प्रदेश में 1120, मणिपुर में 2, मेघालय में 7, मिजोरम में एक, ओडिशा में 60, पुडुचेरी में 7, पंजाब में 186, राजस्थान में 1131, तमिलनाडु में 1267, तेलंगाना में 700, त्रिपुरा में 2, उत्तराखंड में 37, उत्तर प्रदेश में 805 और पश्चमि बंगाल में 255 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.