Drugs-Case | भारती और हर्ष को कोर्ट ने 4 दिसंबर तक भेजा जेल, दोनों ने लगाई बेल की अर्जी, जाने पूरा मामला

मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रविवार को कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को अदालत में पेश किया। जहां अदालत ने दंपति को चार दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आपको बता दें कि भारती और हर्ष के घर से एनसीबी ने छापेमारी में गांजा बरामद किया था।  

एनसीबी की टीम ने 15 घंटों की कड़ी पूछताछ के बाद भारती के पति हर्ष लिम्बाचिया को रविवार सुबह गिरफ्तार किया। जांच एजेंसी ने भारती को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। दूसरी तरफ, दंपति ने कोर्ट में बेल की अर्जी डाली है। इस पर सोमवार को सुनवाई होगी। 
 
इससे पहले, रविवार को कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया। जांच एजेंसी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने बताया कि उनके खिलाफ ड्रग्स के उपभोग के आरोप लगाए गए हैं। 

खबर को शेयर करें